नई दिल्लीः एससी/एसटी कानून में बदलाव के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन का असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनें कफी देरी से चल रही हैं जबकि कुछ ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया है. रेल यातायात प्रभावित होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों द्वारा रोकी गईं ट्रेनें
ट्रेन नं 12015 (शताब्दी) को सुबह 8:33 बजे से खैरथल स्टेशन पर रोका गया
ट्रेन नं. 54792 (भिवानी- मथुरा पैसेंजर) को सुबह 8:18 बजे से खैरथल स्टेशन पर रोका गया
ट्रेन नं. 59721 (जयपुर-हिसार) को अलवर पर सुबह 09:03 से रोका गया
ट्रेन नं. 19415 (अहमदाबाद-श्री वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस) को सुबह 09:02 से बांदिकुईं स्टेशन पर रोका गया
ट्रेन नं. 19264 (दिल्ली- रेवाड़ी) को रेवाड़ी स्टेशन पर सुबह 10:32 से रोका गया है
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 59721 जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी जो कि जयपुर से प्रस्थान की है और अलवर तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा अलवर हिसार के बीच आंशिक रद्द होगी.
गाड़ी संख्या 59722, हिसार-जयपुर सवारी गाड़ी दिनांक 2.4.18 को हिसार के प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन अलवर हिसार के बीच आंशिक रद्द होगी.
गाड़ी संख्या 54792, भिवानी- अलवर सवारी गाड़ी दिनांक 2.4.18 को भिवानी से प्रस्थान की है यह रेलसेवा खैरथल-अलवर के बीच आंशिक रद्द होगी.
गाड़ी संख्या 54791, मथुरा- भिवानी सवारी गाड़ी दिनांक 2.4.18 को मथुरा से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन मथुरा- रेवाड़ी के बीच आंशिक रद्द होगी.
गाड़ी संख्या 14807, जयपुर-अलवर रेलसेवा दिनांक 2.4.18 को जयपुर से प्रस्थान कर चुकी है, यह ट्रेन बांदीकुई तक की संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा बांदीकुई अलवर के बीच आंशिक रद्द होगी.
प्रारंभिक स्टेशन से रद्द सेवाएं
गाड़ी संख्या 14808, अलवर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 2.4.18 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04807, अलवर-खैरथल स्पेशल रेलसेवा 2.4.18 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04808, खैरथल-अलवर स्पेशल ट्रेन दिनांक 2.4.18 को रद्द रहेगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…