नई दिल्ली: देश में नाग देवता के कई जगहों पर अनोखे मंदिर मौजूद हैं। इनमें से ही एक मंदिर ऐसा जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश नाग देवता का ये प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर है। औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सेहुद ग्राम में नाग देवता का यह रहस्यमयी मंदिर मौजूद है। इस मंदिर को प्राचीन धौरा नाग मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय 11 वीं सदी में यह मंदिर तोड़-फोड़ का प्रतीक है। इस मंदिर में नागपंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और गांव में नागपंचमी के दिन मेला लगता है और मेले में दंगल का भी आयोजन होता है।
बता दें कि आज भी सदियों पुरानी खंडित मूर्तियां इस मंदिर में पड़ी हुई हैं। मंदिर में प्रवेश करते ही ये मूर्तियां नजर आती हैं। अपनी अनोखी मान्यता के लिए ही यह नाग मंदिर काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर पर छत का निर्माण नहीं है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में छत का निर्माण जो कोई भी कराने का प्रयास करता है, उसकी असमय मौत हो जाती है। बाहर के लोग जब यहां दर्शन करने आते हैं तो लोग यह देखकर दंग रह जाते हैं कि इस प्राचीन मंदिर की छत नहीं है।
इस मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि जिसने भी इस मंदिर में छत का निर्माण कराने का प्रयास किया, उसकी या उसके परिवार के किसी सदस्य की असमय मौत हो गई। इतना ही नहीं मंदिर की छत भी अपने आप टूटकर नीचे गिर जाती है। एक बार मंदिर में इसी गांव के एक इंजीनियर ने छत बनवाने की कोशिश की थी। इसके कुछ समय बाद इंजीनियर के दोनों बच्चों का मृत्यु हो गया और सुबह छत भी गिरी हुई मिली। उस दिन से लेकर आज तक किसी ने भी इस मंदिर में छत डलवाने की हिम्मत भी नहीं की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर हमेशा खुला रहता है। इस मंदिर में सदियों पुरानी मूर्तियां पड़ी रहती हैं, परंतु कोई भी इंसान इस मंदिर से कोई चीज लेकर नहीं जा सकता। जो कोई भी इस मंदिर से कोई चीज अपने साथ ले जाता है तो उसके सामने ऐसे हालात पैदा हो गए कि उसे वापस वो चीज रखने के लिए आना पड़ा। इस मंदिर से 1957 में इटावा के तत्कालीन जिलाधिकारी क मूर्ति ले गए थे, लेकिन कुछ समय बाद उनको वो मूर्ति वापस रखने के लिए आना पड़ा था।
Also Read…
पेड़ मत काटो…कटाई पर रोक लगाया तो शख्स को पहनाई चप्पल की माला, फिर जमकर की पिटाई
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…