नई दिल्ली: हरियाणा में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. बीते 10 सालों से राज्य की सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी इस बार सरकार में आने की पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की […]
नई दिल्ली: हरियाणा में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. बीते 10 सालों से राज्य की सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी इस बार सरकार में आने की पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने हरियाणा के दो नेता भिड़ गए.
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान खड़गे और राहुल के सामने कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान भिड़ गए. इस दौरान शैलजा ने उदयभान पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस की बैठक में सिर्फ एक पक्ष को ही बुलाते हैं. मामला बढ़ने के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीच बचाव कराया.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस को लेकर कहा जाता है कि यहां पर दो बड़े गुट बन गए हैं. एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है. वहीं दूसरा गुट कुमारी शैलजा का है. पिछले दिनों जब हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने पार्टी छोड़ी थी तब भी कुमारी शैलजा ने राज्य नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.
CM तो मैं ही.. हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने भरी हुंकार, कहा- अभी थका नहीं हूं