SC/ST एक्ट में बदलाव को लेकर आज दलित प्रदर्शनकारी देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं भी सामने आईं है. कहीं पुलिस की गाड़ी फूंक दी गई तो कई जगह हाईवे जाम किए गए. जबकि रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया गया है. इस खबर में पढ़िए एक्ट में बदलाव को लेकर देश में हो रहे प्रदर्शन से जुड़ी दस बड़ी बातें...
नई दिल्लीः एससी/एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर आज देश भर में दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत बंद के आह्वान के साथ ही कई जगह ट्रेनें रोकी गईं. इसके अलावा कुछ शहरों में हिंसक घटनाएं भी सामने आईं हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SC/ST एक्ट में कई बदलाव हुए थे. केंद्र सरकार पर इस मामले पर मजबूती से पक्ष न रखने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि सरकार ने इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है. आइए नजर डालते हैं भारत बंद से प्रभावित देश के दस शहरों के हालात पर…
यह भी पढ़ें- Bharat Bandh Live Updates: हिंसक हुआ दलितों का भारत बंद, मध्य प्रदेश में 1 की मौत, लगा कर्फ्यू
दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के चलते पंजाब में बंद रहेगी बस सेवा