Inkhabar logo
Google News
झारखंड में हेमंत की कुर्सी जानी तय! चंपई के साथ मिलकर बीजेपी ने बनाया ये धांसू प्लान

झारखंड में हेमंत की कुर्सी जानी तय! चंपई के साथ मिलकर बीजेपी ने बनाया ये धांसू प्लान

रांची: झारखंड में अगले महीने यानी नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड की सत्ता में आने के लिए धांसू प्लान बनाया है. बीजेपी के इस प्लान ने राज्य की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी जेएमएम और उसके कर्ता-धर्ता हेमंत सोरेन को मुश्किल में डाल दिया है.

क्या है बीजेपी का प्लान…

जानकारी के मुताबिक भाजपा इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से उसका कोर वोटर छीनना चाहती है. बीजेपी की कोशिश है कि जेएमएम के आदिवासी वोटों में बड़ी सेंधमारी की जाए. इसके लिए बीजेपी ने एक खास प्लान भी बनाया है. इस प्लान के मुताबिक भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को आगे कर आदिवासी वोटों को लुभाने की कोशिश करेगी.

चंपई करेंगे हेमंत का नुकसान

कुछ महीनों पहले हेमंत सोरेन के समर्थन से झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचने वाले चंपई सोरेन अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में हेमंत के खिलाफ चंपई का खूब इस्तेमाल करने वाली है. भाजपा जेएमएम के परंपरागत आदिवासी वोटों को तोड़ने के लिए चंपई को आगे करेगी.

झारखंड में कब होगा चुनाव?

बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को यानी दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को यहां चुनावी नतीजे आएंगे. झारखंड में 81 विधानसभा की सीटें हैं.

झारखंड चुनाव परिणाम-2019

जेएमएम- 30 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
बीजेपी- 25 सीट
जेवीएम(पी)- 3 सीट
आजसू- 2 सीट

यह भी पढ़ें-

झारखंड चुनाव: एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें बीजेपी ने किसे कितनी सीटें दी

Tags

hemant sorenHemant Soren NewsinkhabarJharkhand ElectionJharkhand news
विज्ञापन