रांची/नई दिल्ली: शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही देशभर के विपक्षी नेता लगातार उनके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को फोन किया है. इस दौरान कल्पना ने सुनीता से कहा कि मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गैरकानूनी ढंग से विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवा रही है. इस संकट की घड़ी में पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ है. मालूम हो कि 31 जनवरी 2024 को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात करने के बाद कल्पना सोरेन ने पति हेमंत के एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है.
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने जेल से अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं. आपका भाई, आपका बेटा लोहे जैसा मजबूत है. उनके जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बाहर आएंगे. सामाजिक सेवाएं बंद नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपना वादा पूरा करेंगे.
Delhi: जेल से CM अरविंद केजरीवाल का संदेश, ‘दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये जरूर मिलेंगे’
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…