नई दिल्ली: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ‘भारत गठबंधन’ को बहुमत मिल गया है. 81 विधानसभा सीटों में से झामुमो ने कुल 34 सीटों पर कब्जा जमाया है. इसी के दम पर महागठबंधन ने राज्य में जीत हासिल की है. जबकि इंडी गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ठंड ने भी धीरे-धीरे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
आज शाम रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख सदस्यों सहित कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार शाम 4 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों पर ठंड, स्मॉग और बढ़ते प्रदूषण का डबल अटैक जारी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है, जबकि शहर में बुधवार को इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है. इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर की दर्ज की गई थी, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार यानि आज 28 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गृह मंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को फ्लीट रिहर्सल भी की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. नगर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हाल ही में केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीता है. इसके साथ ही वह गुरुवार को अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के साथ संसद पहुंचेंगी. वह लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगी.अपने पहले चुनाव में प्रियंका गांधी ने चार लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है.
इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टी20 टूर्नामेंट में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं. कई युवा बल्लेबाज धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए बड़ौदा को जीत दिला दी, जब टीम 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. हार्दिक ने रेस चेज़ में 230 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
Also read…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…