Hemant Soren Will Remain CM: सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायकों के साथ बैठक के बाद फैसला

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सीएम सोरेन (Hemant Soren Will Remain CM) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. बुधवार (3 जनवरी) को रांची में विधायकों के साथ हुई बैठक में सोरेन ने यह फैसला लिया. […]

Advertisement
Hemant Soren Will Remain CM: सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायकों के साथ बैठक के बाद फैसला

Manisha Singh

  • January 3, 2024 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सीएम सोरेन (Hemant Soren Will Remain CM) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. बुधवार (3 जनवरी) को रांची में विधायकों के साथ हुई बैठक में सोरेन ने यह फैसला लिया. वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस मीटिंग में 43 विधायक थे. प्रदीप यादव ने कहा कि आज भी हेमंत सोरेन सीएम हैं और आने वाले दिनों में भी वो ही सीएम रहेंगे.

सीएम सेरन ने कही ये बात

दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कथित तौर पर जमीन और धन शोधन घोटाले में शामिल होने का आरोप है. इसकी जांच कर रही ईडी ने हाल ही में सीएम हेमंत को सातवां समन भेजा है. इस बीच सोरेन की पार्टी के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सोरेन द्वारा अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि अब यह सामने आया है कि सीएम (Hemant Soren Will Remain CM) इस्तीफा नहीं देंगे.

ईडी को लिखा पत्र

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ बैठक से पहले कहा था कि मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना भाजपा की कल्पना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठा दावा कर रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा. वहीं, मंगलवार (3 जनवरी) को सीएम सोरेन ने ईडी के सातवें समन के जवाब में एक पत्र भेजकर कहा है कि एजेंसी पहले उन पर लगे आरोपों को साफ करे, जिसे लेकर उन्हें बार-बार समन भेजा जा रहा है.


Also Read:

Advertisement