हेमंत पर ED की बड़ी कार्रवाई, BMW कार और कागजात जब्त

नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली आकर कहां लापता हैं, ये फिलहाल किसी को मालूम नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो कहां हैं यह किसी को भी पता नहीं है। ईडी ने उनको पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी […]

Advertisement
हेमंत पर ED की बड़ी कार्रवाई, BMW कार और कागजात जब्त

Arpit Shukla

  • January 30, 2024 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली आकर कहां लापता हैं, ये फिलहाल किसी को मालूम नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो कहां हैं यह किसी को भी पता नहीं है। ईडी ने उनको पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी तक का समय दिया था। सोमवार को ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर लगातार डटी रही लेकिन सोरेन का पता नहीं चला। बता दें कि ईडी ने उनकी बीएमडब्ल्यू कार और कागजात अपने साथ लेकर गई है।

ड्राइवर को साथ ले गई ईडी

हेमंत सोरेन शनिवार को विशेष विमान से रात के वक्त दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने पहले से तैयारी कर रखी थी। जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के नहीं मिलने के बाद शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास से उनके ड्राइवर रविंद्र को साथ लेकर ईडी की टीम निकली है। आपको बता दें कि ईडी की टीम अब तक सीएम हेमंत सोरेन को 10 बार जमीन घोटाले में समान भेज चुकी है लेकिन सोरेन पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। अब हेमंत सोरेन पर इस केस में गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है।

ट्रेस करने की कोशिश कर रही ईडी

खबरों के मुताबिक, हेमंत सोरेन दिल्ली में ही हैं लिहाजा उनको ट्रेस करने की कोशिश हो रही है। यही कारण है कि उनके मूवमेंट के बारे में ड्राइवर से पूछा जा रहा है कि वो कहां हैं, या फिर कहां हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के निजी ड्राइवर रवींद्र ने ED की टीम से कहा कि वो कल और परसों दो दिन छुट्टी पर था। सीएम हेमन्त सोरेन शांति निकेतन स्थित अपने आवास, मोतीलाल नेहरू स्थित शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन तीनों में से इस समय कहीं नहीं हैं।

Advertisement