रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठवें नोटिस के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. वे जनसंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त रहे. ईडी ने सोरेन को नोटिस जारी कर मंगलवार (12 दिसंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया था. जांच एजेंसी ने जमीन घोटाला मामले में सीएम सोरेन को तलब किया था. बता दें कि इससे पहले इसी मामले को लेकर ईडी ने पांच बार हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था, हालांकि, वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.
मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. सीएम सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा था कि आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए. इसके बाद सीएम सोरेन ने हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के समन को चुनौती दी थी. अब देखना ये होगा कि हेमंत सोरेन ईडी के छठवें समन के बाद भी जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होते हैं या नहीं.
CM हेमंत सोरेन चौथी बार भी पूछताछ के ED के सामने नहीं हुए पेश, समन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…