नई दिल्लीः झारखंड के हेमंत सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले सीएम सोरेन फिर उसके बाद उनके मीडिया सलाहकार सहित दो अन्य को ईडी ने नोटिस भेज दिया है। साथ ही तीनों को अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को […]
नई दिल्लीः झारखंड के हेमंत सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले सीएम सोरेन फिर उसके बाद उनके मीडिया सलाहकार सहित दो अन्य को ईडी ने नोटिस भेज दिया है। साथ ही तीनों को अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को जांच एजेंसी ने जांच एजेंसी सात बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी हैं लेकिन वो एक बार भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। इस सब के बीच उन्होंने अपने विधायकों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि हम इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
जांच एजेंसी ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन जारी कर 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी मामले में ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को 11 जनवरी और आर्किटेक्ट तथा पिंटू के सहयोगी विनोद सिंह को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है।
बता दें कि तीनों ही आरोपितों से संबंधित ठिकानों पर 3 जनवरी को ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में विनोद सिंह के ठिकाने से 25 लाख रुपये कैश और उपायुक्त रामनिवास यादव के ठिकाने से 7.25 लाख रुपये कैश के अलावा 21 कारतूस और 5 खोखे भी जब्त किए गए थे। वहीं पिंटु के यहां से डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे, जिसका डेटा खंगाला गया है। सभी रुपयों व दस्तावेजों पर ईडी उनसे पूछताछ करेगी।