Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड में फिर आने वाला है हेमंत राज, सीएम पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन

झारखंड में फिर आने वाला है हेमंत राज, सीएम पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन

रांची: झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री बदलने वाला है. 5 दिन पहले जेल से निकले जेएमएम नेता हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस बीच मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे के बाद हेमंत राज्यपाल से […]

Advertisement
झारखंड में फिर आने वाला है हेमंत राज, सीएम पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन
  • July 3, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

रांची: झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री बदलने वाला है. 5 दिन पहले जेल से निकले जेएमएम नेता हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस बीच मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे के बाद हेमंत राज्यपाल से शपथ ग्रहण का वक्त मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक कल यानी 4 जुलाई को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इससे पहले बुधवार को राजधानी रांची में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वहीं, चंपई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे. बताया जा रहा है कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के सभी विधायकों मुख्यमंत्री आवास पर ही रहने को कहा गया है. हालांकि, अभी तक सीएम बदलने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

5 दिन पहले जेल से रिहा हुए CM हेमंत

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद से ही झारखंड में सियासी हलचल तेज है. आज सीएम आवास पर सत्ताधारी गठबंधन की बैठक हुई. इस मीटिंग में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत

Advertisement