रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत ने जेल से छूटने के 6 दिन बाद ही एक बार फिर से राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली है. राज्यपाल राधाकृष्णन ने रांची स्थित राजभवन में हेमंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके पिता और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.
बता दें कि हेमंत सोरेन के इस शपथ ग्रहण को काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि 31 जनवरी 2024 को जिस राजभवन से हेमंत की गिरफ्तारी हुई थी, वहीं पर 156 दिन बाद हेमंत ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने जनवरी में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत ईडी की हिरासत में राजभवन में पहुंचे थे, इस दौरान राज्यपाल को सीएम पद का इस्तीफा सौंपने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
हेमंत सोरेन भी तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. वे सबसे पहले 2013 में सीएम बने थे. इस दौरान उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल तक रहा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान वे करीब चार साल तक पद पर रहे. फिर 4 जुलाई 2024 को हेमंत ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. गौरतलब है कि हेमंत जब 2013 में सीएम बने थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी. ऐसे में उनके नाम राज्य का सबसे युवा सीएम होने का रिकॉर्ड है.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…