रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच लगातार दूसरी बार राज्य में चुनाव जीतने और सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने रांची विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है. हेमंत ने इस फैसले से साफ कर दिया है कि उनके लिए एक-एक विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है और उनके लिए यह चुनाव डू ऑर डाई (करो या मरो) जैसा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 35 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन को बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद बुधवार को जारी हुई दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम महुआ माजी का था. उन्हें रांची विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन ने बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराया था. इन नेताओं का नाम लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी है. लुईस मरांडी का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. मरांडी झारखंड भाजपा के उपाध्यक्ष पद थीं. बीजेपी आलाकमान के साथ उन्हें संबंध काफी अच्छे थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…