Inkhabar logo
Google News
झारखंड में हेमंत ने चली चाणक्य वाली चाल! BJP के दो नेताओं को तोड़ने के बाद अब किया ये ऐलान

झारखंड में हेमंत ने चली चाणक्य वाली चाल! BJP के दो नेताओं को तोड़ने के बाद अब किया ये ऐलान

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच लगातार दूसरी बार राज्य में चुनाव जीतने और सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने रांची विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है. हेमंत ने इस फैसले से साफ कर दिया है कि उनके लिए एक-एक विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है और उनके लिए यह चुनाव डू ऑर डाई (करो या मरो) जैसा है.

अब तक 35 उम्मीदवारों का ऐलान

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 35 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन को बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद बुधवार को जारी हुई दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम महुआ माजी का था. उन्हें रांची विधानसभा सीट से टिकट मिला है.

बीजेपी के दो बड़े नेताओं को तोड़ा

बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन ने बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराया था. इन नेताओं का नाम लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी है. लुईस मरांडी का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. मरांडी झारखंड भाजपा के उपाध्यक्ष पद थीं. बीजेपी आलाकमान के साथ उन्हें संबंध काफी अच्छे थे.

यह भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Tags

hemant sorenHemant Soren NewsinkhabarJharkhand Assembly Election 2024Jharkhand news
विज्ञापन