Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केदारनाथ में MI-17 हेलीकॉप्टर से गिरा हेलीकॉप्टर, वीडियो देखते ही कांप उठे लोग

केदारनाथ में MI-17 हेलीकॉप्टर से गिरा हेलीकॉप्टर, वीडियो देखते ही कांप उठे लोग

केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से उठाने के दौरान वह नीचे गिर गया। यह घटना तब हुई जब MI-17

Advertisement
Helicopter fell from MI 17 Kedarnath
  • August 31, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

उतराखंड: केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से उठाने के दौरान वह नीचे गिर गया। यह घटना तब हुई जब MI-17 हेलीकॉप्टर से एक खराब हेलीकॉप्टर को उठाकर गोचर हेलीपैड ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक से वायर टूट जाने के कारण हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि यह हादसा किसी आबादी वाले इलाके में नहीं हुआ, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हादसे के बाद राहत कार्य जारी

हेलीकॉप्टर के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही SDRF (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। SDRF ने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना ने भी इस हादसे की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से भार को नीचे गिराना पड़ा।

Latest and Breaking News on NDTV

पहले भी हो चुका है हेलीकॉप्टर हादसा

24 मई 2024 को भी इसी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब यात्री सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे थे।

चारधाम यात्रा पर भारी बारिश का असर

केदारनाथ में हो रही भारी बारिश के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। बारिश के चलते पैदल मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते 31 जुलाई से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम हो गई है। इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने से हुई थी, और अब तक 33 लाख से अधिक तीर्थयात्री हिमालयी मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन पर वायुसेना की नजर

गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से हजारों लोग फंसे हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल SDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और खोजबीन जारी है।

 

ये भी पढ़ेः- केदारनाथ घाटी में बड़ा हादसा, वायुसेना के MI-17 से चेन टूटने पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

Advertisement