Heeraben Health : अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री, बीमार मां से मिलेंगे PM मोदी

अहमदाबाद : PM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुँच चुके हैं. जहां वह थोड़ी ही देर में माँ हीराबेन मोदी से मिलने यूएन अस्पताल पहुंचेंगे. बता दें, मंगलवार को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस समय वह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती […]

Advertisement
Heeraben Health : अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री, बीमार मां से मिलेंगे PM मोदी

Riya Kumari

  • December 28, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद : PM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुँच चुके हैं. जहां वह थोड़ी ही देर में माँ हीराबेन मोदी से मिलने यूएन अस्पताल पहुंचेंगे. बता दें, मंगलवार को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस समय वह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं. जहां अस्पताल ने उनकी हालत सामान्य बताई है. अस्पताल द्वारा हाल ही में हीराबेन की हेल्थ अपडेट जारी की गई थी जिसमें उनकी स्थिति स्थिर बताई गई थी. फिलहाल प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुँच चुके हैं और कुछ ही देर में वह माँ हीराबेन मोदी से मुलाकात करेंगे.

4 दिसंबर को मिले थे मोदी

बता दें , PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने गए थे । इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय भी पी थी। जानकारी के मुताबिक , गुजरात चुनाव से पहले मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिलने गए थे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे तो 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी माँ का आशीर्वाद लिया था। लेकिन हाल ही में ये खबर सामने आ रही है की PM मोदी की माँ हीराबेन की तबियत बिगड़ने की वजह से उनको हॉस्पिटल ले जाया गया है।

राहुल गाँधी ने किया ट्वीट

बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पीएम मोदी की माताजी हीराबेन मोदी को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. कांग्रेस सांसद ने अपने इस ट्वीट में लिखा- ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement