Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ यात्रा से पहले भारी बर्फबारी, गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग तैयार

अमरनाथ यात्रा से पहले भारी बर्फबारी, गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग तैयार

28 जून से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले ही भारी बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ बाबा बर्फानी का शिवलिंग भी तैयार हो गया है. अमरनाथ की गुफा भारत के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है. हर साल भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ की यात्रा करता है.

Advertisement
Heavy snowfall start before the Amarnath yatra
  • June 26, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरु हो रही है. श्रद्धालु इससे पहले की भगवान शिव के दर्शन कर सके उससे पहले ही वहां बर्फबारी शुरु हो गई है. जम्मू कश्मीर स्थित अमरनाथ की गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते है. 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग देखने के लिए लाखों श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.

बर्फबारी का तीन वीडियो सामने आया हैं जहां अमरनाथ गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग दिखाई दे रहा हैं साथ ही बर्फीले इलाके वाले भालू भी नजर आ रहे है. भारी बर्फबारी के बीच अमरनाथ की गुफा की यात्रा और शिवलिंग के दर्शन करने के लिए इस बार सेना के कमांडो को तैनात किया गया है ताकि वो श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पूरी नजर रख सके. इस साल अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा से जुड़े कई नए इंतजाम किए गए है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार ड्रोन कैमेरों से नजर रखी जाएगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्‍मू और श्रीनगर से रवाना हो रहे हर जत्‍थे में श्रद्धालुओं की संख्‍या को देखते हुए 10 से 15 बटालियन फोर्स को तैनात किए गए है. और हर एक जत्‍थे के साथ करीब 50 से 90 ड्रोन कैमरे होंगे. इन ड्रोन कैमरों के जरिए सुरक्षाबल और सेना के कमांडो यात्रा मार्ग के अलावा आसपास के इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1888609574536952/

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1888606707870572/

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1888604647870778/

अमरनाथ यात्रियों पर हमले की फिराक में छिपे ISIS के चार आतंकी ढेर, चीफ दाउद सलाफी भी साफ

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर तकनीक और ज्यादा सैनिक तैनात करेगी सरकार

Tags

Advertisement