September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेपाल में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ में 112 की मौत, सैकड़ों लापता
नेपाल में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ में 112 की मौत, सैकड़ों लापता

नेपाल में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ में 112 की मौत, सैकड़ों लापता

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 29, 2024, 5:25 pm IST

नई दिल्ली: नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 112 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग लापता हैं और राहत टीमों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। बाढ़ के चलते नेपाल के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, और आपदा अधिकारी लगातार चेतावनी जारी कर रहे हैं।

हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए गए

नेपाल की पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल (APF) ने जानकारी दी है कि 3000 से ज्यादा लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। बारिश की वजह से कई राजमार्ग बंद हो गए हैं, और सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं, और शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Nepal Flood: नेपाल में बाढ़-भूस्खलन से 112 लोगों की मौत, 75 प्रतिशत देश  भारी बारिश की चपेट में

लापता लोगों की तलाश जारी

कई लोग बाढ़ के पानी में लापता हो गए हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस और आपदा राहत बल जुटे हुए हैं। सैकड़ों मकान पानी में डूब गए हैं और कई वाहन भी बाढ़ में बह गए हैं। लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है।

नेपाल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़-भूस्खलन से अब तक 112 की मौत, 67  लोग लापता - Divya Himachal

40-45 सालों में नहीं देखी इतनीNepal 

काठमांडू घाटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 40-45 साल में ऐसी विनाशकारी बाढ़ नहीं देखी। जलवायु और पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से नेपाल में बारिश का पैटर्न बदल रहा है। काठमांडू की बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, और वैज्ञानिकों ने इसे जलवायु परिवर्तन का परिणाम बताया है।

Floods In Nepal Rain Killed At Least 49 People Several Missing - Amar Ujala  Hindi News Live - Nepal Flood:नेपाल में 'आफत की बारिश', विनाशकारी बाढ़ से  24 घंटे में 66 लोगों की मौत

जलवायु परिवर्तन से बारिश का पैटर्न बदल रहा है

विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की प्रणाली और मानसून की अनियमितता के कारण नेपाल में इतनी तेज़ बारिश हो रही है। आईसीआईएमओडी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे एशिया में जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश की मात्रा और समय में बदलाव हो रहा है, जिससे इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ गया है। नेपाल में हो रही इस भारी बारिश ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, और लोग लगातार डर और अनिश्चितता के बीच जी रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:  केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के दो और मामले, जानें कैसे फैल रही है ये खतरनाक बीमारी

ये भी पढ़े: वर्क लाइफ बैलेंस पर बोले Swiggy के सीईओ, ज्यादा काम करने से कुछ नहीं होता

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन