गुवाहाटी। असम में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगड़ रखे हैं. जिसके वजह से नोआ नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं गुरुवार को असम के उदलगुरी जिले में नोआ नदी के बाढ़ के पानी में एक सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया. इसके चलते मजोरचुआ इलाके में कलाईगांव-उदालगुरी को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा बह गया. जिस कारण से कलाईगांव इलाके में कम से कम 10 गांव जलनग्न हो गए हैं.
बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के कार्यकारी सदस्य दिगंता बरुआ ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने इलाके में रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण नदियों के जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ के पानी ने सड़क के एक हिस्से को बहा दिया. फिलहाल अब इस इलाके में सड़क के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
दिगंता बरुआ ने बताया कि सड़क के टूट जाने के कारण यहां रहने वाले अब मंगलदोई और उदलगुरी जाने में असमर्थ हो गए हैं. उनका कहना है कि इसकी सूचना बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो को दे दी गई है. दिगंता बरुआ के अनुसार तटबंधों के निर्माण कार्य नहीं किए जाने के कारण बाढ़ की स्थिति खराब हुई है. फिलहाल अब क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की मरम्मत करना होगा.
बता दें कि इसी साल मई के महीने में भी लगातार हुई बारिश से असम के कई जिलों में भारी बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी थी. जिसके चलते भूस्खलन की भी खबरें सामने आई थी, वहीं एक बार फिर लगातार हो रही बारिश ने असम की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. असम में भारी बारिश के कारण करीमगंज इलाके में एक ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…