शिमला : बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है जिसके चलते जाम […]
शिमला : बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है जिसके चलते जाम लग गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश के चलते 2 नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
हिमचाल प्रदेश में बीते दिनों बहुत बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई सारे पुल बह गए और भारी बारिश के चलते 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी. प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण सड़क के साथ -साथ रेल नेटवर्क भी बाधित हो गया है ,जिससे कुछ प्रवासी मजदूर वहां से पैदल ही घर जाने को मजबूर हो गये है.
आईएमडी ने अगले 3 दिन 22 से अधिक राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य भी शामिल हैं.
इस बीच आज बुधवार को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, गोवा, कोंकण, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी बरसात और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा कुल्लू में बादल फटने से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. वहीं गंगा, यमुना, हिंडन, घग्गर के साथ सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और कई जगह बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.
Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद