नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। ये जिले कुल्लू और मंडी है,कुल्लू के रामपुर इलाके में एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट से 19 लोग लापता हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंडी में एक लाश बरामद हो चुकी है।
देशभर में इस वक्त मानसून का कहर बरप रहा है। बारिश के साथ-साथ जान माल को भी भारी हानि हो रही हैं, कुछ दिनों पहले दिल्ली का बेसमेंट कांड,उसके बाद वायनाड के लैंडस्लाइड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीती शाम यानी 31 जुलाई से ही दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में रामपुर इलाके में एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यहां की लगभग 20 इमारतें गिर चुकी हैं और कई गाड़ियां बह गई हैं। इस इलाके का एक स्कूल भी बह गया है।
हिमाचल के दूसरे जिले मंडी में बादल फटने के बाद 1 शव बरामद किया गया है, इलाके के 9 लोग लापता हैं, यहां जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स को अलर्ट किया हुआ है साथ ही जिला प्रशासन इलाके में राहत-बचाव के कार्यों में जुटी हुई हैं।
एयरफोर्स और NDRF दोनों से मदद मांगी गई है। थलटूखोड इलाके में फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है इसलिए एयरफोर्स और NDRF की मदद ली जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिले के रामपुर से निकट पंद्रह बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के पास बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में भयानक बाढ़ आई है। शिमला के गानवी और कुल्लू जिले के बागीपुल बाजार में नाले में उफान से बाढ़ आई है।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के घंसाली में जखनियाली के पास बादल फटने के बाद 2 लोग मलबे में दबे तथा एक लापता बताया जा रहा है। मंगलवार से उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है, केदारनाथ रूट पर भी बादल फटा, इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर में भी बाढ़ और बारिश से तबाही हुई हैं। जखनियाली में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई, वहां एक साधु भी लापता बताया जा रहा है। स्थिति पर सीएम धामी की कड़ी नजर है, स्वयं सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं।
Also Read…
Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…