कुल्लू-मंडी में बादल फटने से हाहाकार, 3 लोगों की मौत, 50 लापता

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। ये जिले कुल्लू और मंडी है,कुल्लू के रामपुर इलाके में एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट से 19 लोग लापता हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंडी में एक लाश बरामद हो चुकी है।

देशभर में इस वक्त मानसून का कहर बरप रहा है। बारिश के साथ-साथ जान माल को भी भारी हानि हो रही हैं, कुछ दिनों पहले दिल्ली का बेसमेंट कांड,उसके बाद वायनाड के लैंडस्लाइड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीती शाम यानी 31 जुलाई से ही दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है।

हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में रामपुर इलाके में एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यहां की लगभग 20 इमारतें गिर चुकी हैं और कई गाड़ियां बह गई हैं। इस इलाके का एक स्कूल भी बह गया है।

मंडी जिले का हाल भी बेहाल

हिमाचल के दूसरे जिले मंडी में बादल फटने के बाद 1 शव बरामद किया गया है, इलाके के 9 लोग लापता हैं, यहां जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स को अलर्ट किया हुआ है साथ ही जिला प्रशासन इलाके में राहत-बचाव के कार्यों में जुटी हुई हैं।

लापता हुए लोग, रेस्क्यू भी मुश्किल

एयरफोर्स और NDRF दोनों से मदद मांगी गई है। थलटूखोड इलाके में फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है इसलिए  एयरफोर्स और NDRF की मदद ली जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिले के रामपुर से निकट पंद्रह बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के पास बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में भयानक बाढ़ आई है। शिमला के गानवी और कुल्लू जिले के बागीपुल बाजार में नाले में उफान से बाढ़ आई है।

घंसाली में बादल फटने से परिवार के तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के घंसाली में जखनियाली के पास बादल फटने के बाद 2 लोग मलबे में दबे तथा एक लापता बताया जा रहा है। मंगलवार से उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है, केदारनाथ रूट पर भी बादल फटा, इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर में भी बाढ़ और बारिश से तबाही हुई हैं। जखनियाली में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई, वहां एक साधु  भी लापता बताया जा रहा है। स्थिति पर सीएम धामी की कड़ी नजर है, स्वयं सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति

Tags

cloud burstcloud burst in kullucloud burst in uttarakhandhimachal pradeshIN KHABARMonsoon 2024
विज्ञापन