Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Heavy Rainfall in India: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर, गुजरात-राजस्थान में अलर्ट

Heavy Rainfall in India: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर, गुजरात-राजस्थान में अलर्ट

  नई दिल्ली। देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन ठप पड़ गया हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी इलाकें तक कई जगह भारी बारिश से नुकसान की तस्वीरें देखी गई हैं. उत्तराखंड के मसूरी में बारिश के चलते आए सैलाब में बाइक और स्कूटी मिलाकर तीन दोपहिया वाहन बह गए. लोगों […]

Advertisement
Heavy Rainfall in India:
  • July 25, 2022 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन ठप पड़ गया हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी इलाकें तक कई जगह भारी बारिश से नुकसान की तस्वीरें देखी गई हैं. उत्तराखंड के मसूरी में बारिश के चलते आए सैलाब में बाइक और स्कूटी मिलाकर तीन दोपहिया वाहन बह गए. लोगों ने अपने वाहन बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन बचाने में नाकाम रहे. इसी बीच दो बच्चे सैलाब में बहने से बच गए, उनकी मां ने उन्हें सीढ़ियों पर ले जाकर बचाया. वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान के कुल सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

गुजरात में बारिश ऐसे बरपा रही कहर

बता दें कि मौसम विभाग ने आज के लिए गुजरात के चार जिलों में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पाटन और मेहसाणा में बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया है. जहां पर लोग बारिश से और ज्यादा नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं हैं. मेहसाणा में खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से सड़कों में तीन फीट तक पानी भर गया. यहां राधनपुर अस्पताल के बाहर जल भराव से लोगों का भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, पाटन में सब्जी मंडी में पानी भर गया है. यही नहीं, यहां दो दिन पहले शुरू हुए नए अंडरपास में भी पानी भरने से आवा जाही ठप पड़ गई। मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ,पाटन, वलसाड, बनासकांठा में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

राजस्थान में ऐसे हैं हालात

वहीं, अगर राजस्थान की बात करें तो यहां पर भी लोग आसमानी मुसिबत झेल रहे है. टोंक समेत कुछ जिलों में बाढ़ आ गई है. बूंदी में बांध उफनाने पर गेट खोलने पड़ गया, जिससे सैलाब आ गया. जिसके बाद यहां कुछ जगहों पर रेस्क्यू टीम लोगों को बाढ़ से बचाने में लगी हुई है. यहां पानी में बहने से एक किसान की मौत की भी जानकारी मिल रही है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. बारिश की वजह से पिंक सिटी जयपुर में वाहन पानी में उतराते नजर आए तो टोंक में एक ट्रैक्टर पानी में पलट गया. राजस्थान के तीन जिलों डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

Advertisement