Advertisement

Pakistan: पड़ोसी मुल्क में भारी बारिश से कहर, 24 लोगों की मौत

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बारिश ने बड़ा कहर बरपाया है. यहां हालात इतने खराब हैं कि अब तक बारिश के कारण पाकिस्तान में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की चपेट में आया था एक तिहाई पाक एक साल पहले की बात करें तो उस समय भारी बारिश से एक […]

Advertisement
Pakistan: पड़ोसी मुल्क में भारी बारिश से कहर, 24 लोगों की मौत
  • July 6, 2023 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बारिश ने बड़ा कहर बरपाया है. यहां हालात इतने खराब हैं कि अब तक बारिश के कारण पाकिस्तान में 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

बाढ़ की चपेट में आया था एक तिहाई पाक

एक साल पहले की बात करें तो उस समय भारी बारिश से एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ की चपेट में आया था. देश को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था. लेकिन इस साल भी यहां के हालात कुछ ज्यादा नहीं बदले हैं और कुदरत ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अभी तक बाढ़ के कारण 24 लोगों की मौत हुई है.

पिछले साल आई बाढ़ में 1739 लोगों की मौत

बता दें कि एक साल पहले पाकिस्तान में जबरदस्त बाढ़ आई थी. मानसून के दिनों में भारी बारिश के कारण 1739 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करीब 3 करोड़ 30 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे. पिछले साल आए बाढ़ से पाकिस्तान आज भी उबरने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बार भी कुदरत का कहर लगातार जारी है.

पाक में उच्च स्तर के बाढ़ की संभावना बढ़ी

गौरतलब है कि पाकिस्तान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता के बताया है कि, ‘झेलम, सतलज, रावी, और चिनाब नदियों के जलस्तर में 8 से 10 जुलाई के बीच में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इससे पूरे पाकिस्तान में उच्च स्तर के बाढ़ की संभावना बढ़ गई है.’

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement