• होम
  • देश-प्रदेश
  • इन 15 से ज्यादा राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

इन 15 से ज्यादा राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिसके चलते 3 से 4 दिन तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 11 राज्यों में कोहरा, 4 में शीतलहर और 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

inkhbar News
  • January 28, 2025 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिसके चलते 3 से 4 दिन तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 11 राज्यों में कोहरा, 4 में शीतलहर और 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण शीतलहर तेज़ होगी. दिन में धूप खिल रही है और गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन इस वीकेंड बारिश से लोग कांपेंगे, क्योंकि 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच कई राज्यों में बारिश होगी और तापमान में गिरावट आएगी. आइए जानते हैं 2 फरवरी तक देशभर में कैसा रहेगा मौसम. दिल्ली-एनसीआर में कैसा है मौसम और कब होगी बारिश?

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. एक 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. दूसरा 1 फरवरी 2025 को सक्रिय होगा. पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को हिमालय के ऊपरी हिस्से में सक्रिय होगा. इसके तुरंत बाद एक फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाएगा. दोनों के असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बारिश के आसार हैं.

कोहरे-शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 2 फरवरी तक शीतलहर चल सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में 31 जनवरी तक सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रह सकता है.

दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी को कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. एक दो जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. जबकि दो फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा. इस दिन अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

Also read…

पीएम मोदी आज पहुंचेंगे देहरादून, 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु