Weather: पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा बता दें कि बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं […]

Advertisement
Weather: पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

SAURABH CHATURVEDI

  • July 9, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा

बता दें कि बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं खूब देखने को मिल रही है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले मंगलवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था. इसके अलावा यहां पर मिंटो ब्रिज बंद कर दिया गया है. हिमाचल में 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

इन राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश

भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। बिहार, उतर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक अगले दो दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। जबकि जम्मू- कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड में अगले दो दिन तक बारिश जारी रहेगी।

IMD ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट

दिल्ली में मौसम विभाग केंद्र के हेड चरण सिंह ने कहा, हमने जम्मू- कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें राजधानी में 24 घंटे में ही 153 एमएम बारिश हुई , जिसके बाद 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement