CNG-PNG Price Hike: डीजल-पेट्रोल के साथ सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भारी वृद्धि, रिकार्ड टूटा

नई दिल्ली. डीजल पेट्रोल के बाद एक बार फिर सीएनजी-पीएनजी की कीमतो में भारी वृद्धि हुई है. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो जबकि नोएडा गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. अब दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 53.45 रुपये प्रति […]

Advertisement
CNG-PNG Price Hike: डीजल-पेट्रोल के साथ सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भारी वृद्धि, रिकार्ड टूटा

Aanchal Pandey

  • October 2, 2021 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. डीजल पेट्रोल के बाद एक बार फिर सीएनजी-पीएनजी की कीमतो में भारी वृद्धि हुई है. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो जबकि नोएडा गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. अब दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है. बढ़ी दर शनिवार सुबह से लागू हो गई है. ठीक इसी तरह से पीएनजी की कीमतों में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. इससे पहले 29-30 अगस्त को और जुलाई में भी कीमतें बढ़ी थी. इस बार वृद्धि के सारे रिकार्ड टूट गये हैं और 2012 के बाद इतनी बड़ी वृद्धि हुई है. प्राकृतिक गैस के दाम 62 प्रतिशत जब बढ़े थे तभी से लग रहा था कि CNG, PNG भी महंगी होगी.
उधर पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल करीब 30 पैसे और डीजल करीब 32 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल 102.14 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है और आम आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है.

Tags

Advertisement