Heatwave In Bihar: भयंकर गर्मी से स्कूल बेहोश हुई 18 छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, Video

Heatwave In Bihar: देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है। भीषण गर्मी को लेकर कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं लेकिन बिहार में स्कूल खुले हुए हैं। बुधवार को बेगूसराय में गर्मी के कारण 18 छात्राएं स्कूल में ही बेहोश हो गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

#WATCH बेगूसराय, बिहार: मटिहानी के एक स्कूल में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश हो गईं। बाद में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। pic.twitter.com/BtKlFYunIP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024

सभी छात्राओं को इलाज के लिए मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बेगूसराय में तापमान 40 डिग्री के पार है लेकिन फिर भी सभी स्कूल खुले हुए हैं।

क्या बोले डीएम

बेगूसराय के DM रोशन कुशवाहा ने इसे लेकर कहा कि “मटिहारी स्कूल में गर्मी की वजह से कुछ छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। । उसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, अब उनकी तबियत सही है। हमने स्कूलों में प्राथमिक उपचार की सभी चीजें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

#WATCH बिहार: बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने कहा, “मटिहारी स्कूल में गर्मी की वजह से कुछ छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। उसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया… वर्तमान में सभी छात्रों की तबियत ठीक है… गर्मी के कारण इस तरह की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं… https://t.co/VL92iIqWj6 pic.twitter.com/qvZNgVFMpN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024

 

दोपहर 12 से 3 काम नहीं करेंगे दिल्ली के मजदूर, प्रचंड गर्मी को देखकर LG का बड़ा फैसला

Tags

Biharheatwave in biharindia news inkhabarinkhabarNews in HindiVIDEOगर्मी
विज्ञापन