नई दिल्ली। Heatwave Deaths India: मौसम लगातार गर्म होता जा रहा है। लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अलग-अलग इलाकों में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है। फिलहाल जो अलर्ट जारी किया गया है वो चंडीगढ़, पंजाब तथा हरियाणा के मौसम को लेकर है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि लोग दिन के समय बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने कहा सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें। खुद को ढक कर रखें और पानी पीते रहें। मौसम विभाग ने कहा कि कोई भी परेशानी हो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ये काम हर साल मौसम विभाग करता है लेकिन इसके बाद भी लोग हीटवेव की चपेट में आ ही जाते हैं। इस दौरान कई लोगों की जान भी चली जाती है।
Heatwave Deaths India