सर्दी से बचने के लिए लगाया हीटर, दम घुटने से दंपत्ति की मौत

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां गैस के रूम हीटर की वजह से एक कपल की मौत हो गई. दरअसल दम घुटने की वजह से दंपत्ति की जान चली गई. जानकारी के अनुसार कमरे में रूम हीटर लगा हुआ था जिस वजह से दोनों को […]

Advertisement
सर्दी से बचने के लिए लगाया हीटर, दम घुटने से दंपत्ति की मौत

Riya Kumari

  • December 17, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां गैस के रूम हीटर की वजह से एक कपल की मौत हो गई. दरअसल दम घुटने की वजह से दंपत्ति की जान चली गई. जानकारी के अनुसार कमरे में रूम हीटर लगा हुआ था जिस वजह से दोनों को सांस लेने में समस्या होने लगी. लोगों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी जहां जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी

पूरा मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरौली गांव से सामने आया है. ख़बरों की मानें तो एक घर में पति-पत्नी कमरे में गैस हीटर जलाकर रात को सोए हुए थे. इस दौरान कमरे में हीट बनने की वजह से हवा दमघोंटू हो गई. जहां दोनों की नींद में ही मौत हो गई. जब सुबह परिजनों ने दोनों दंपत्ति का कमरा चेक किया तो पूरे घर में मातम पसर गया. पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी गई जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरा मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कमरे में हीटर की वजह से हवा दमघोंटू हो गई थी. इस वजह से दोनों ने अपनी जान गंवाई.

गर्माहट से खत्म होती है ऑक्सीजन

अक्सर सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ये हीटर ठंड से राहत तो देता है, लेकि ये सेहत के लिए कई तरह से नुक्सानदायी भी है. दरअसल ज्यादातर हीटर के अंदर लाल-गर्म धातु की छड़ें लगाई जाती हैं. ये सिरेमिक कोर कमरे के तापमान को बढ़ाने के लिए गर्म हवा देती हैं. लेकिन इस बीच कमरे की नमी सूख जाती है जिससे मिलने वाली हवा बहुत ज्यादा शुष्क होती है. रूम हीटर हवा से ऑक्सीजन को भी जलाता है ऐसे में कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और दम घुटने लगता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement