September 8, 2024
  • होम
  • Weather Update: अभी और सताएगी गर्मी, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: अभी और सताएगी गर्मी, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 21, 2024, 8:10 am IST

नई दिल्ली। Weather Update: इन दिनों उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ लू चलेगा। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा। बता दें कि दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47.8 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 2-3 दिनों में ही दिल्ली के तापमान में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली का नजफगढ़ का तापमान पूरे देश में सबसे अधिक रहा है। ऐसे में लोगों को हीट वेव से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि ऐसी गर्मी में बच्चों को और वृद्धजनों को बाहर नहीं निकलना चाहिए।

इन राज्यों के लिए चेतावनी

दिल्ली एनसीआर के साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर ही रहा है। गर्मी के कारण ज्यादातर लोग फिलहाल घरों में ही बंद हैं और बाहर भी नहीं निकल रहे। बता दें कि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई हिस्सों में भी गर्मी का कहर जारी है।

यह भी पढ़ें-

रईसी की मौत के बाद मोहम्मद मोखबर बने ईरान के नए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का भी ऐलान

तमिलनाडु पुलिस पर हमले के मामले में कार्रवाई, मुरादाबाद से 5 गिरफ्तार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन