देशभर में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अलग-अलग राज्यों में कही बारिश तो कही तेज गर्मी देखने को मिल रही हैं। राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन तेज गर्मी होने की संभावन है। न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: देशभर में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अलग-अलग राज्यों में कही बारिश तो कही तेज गर्मी देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च के आखिरी सप्ताह में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि उत्तर भारत में फिलहाल कुछ राहत देखने को मिल रही है, जहां कुछ राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी बीच आइए जानते है कि आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन तेज गर्मी होने की संभावन है। न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 मार्च से तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थम चुका है और अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं बिहार में आज कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, लेकिन कल से आसमान साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बता दें, हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि 26 मार्च से राज्य में फिर से मौसम बदल सकता है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी 26 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
गुजरात में तापमान बढ़ने के साथ ही हीटवेव की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं IMD के अनुसार, आज राजस्थान, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 23 मार्च राशिफल: द्विद्वाश योग से तुला और वृश्चिक राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य