Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP-बिहार समेत इन राज्यों में जारी रहेगा लू का प्रकोप, देखें IMD का ताजा अपडेट

UP-बिहार समेत इन राज्यों में जारी रहेगा लू का प्रकोप, देखें IMD का ताजा अपडेट

नई दिल्ली। IMD Weather Update: देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अप्रैल से 2 मई तक अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के क्षेत्र में तूफान, बिजली तथा तेज़ हवा के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं […]

Advertisement
Weather Update
  • April 30, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। IMD Weather Update: देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अप्रैल से 2 मई तक अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के क्षेत्र में तूफान, बिजली तथा तेज़ हवा के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी भारत में 1 मई तक भीषण लू की स्थिति जारी रहने का अनुमान है।

जारी रहेगा लू का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत में लू की स्थिति बरकरार रहने की संभावना है। बता दें कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में तूफान तथा तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र तथा उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में आज गरज/बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि ईस्ट इंडिया भयंकर लू की चपेट में है तथा नॉर्थ इंडिया के कई इलाकों में बारिश से लोग बेहाल हैं। बिहार, बंगाल, ओडिशा में हीट वेव को लेकर अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जगहों पर होगी बारिश

इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भारी बारिश हो रही है। अगले 5 दिन तक असम, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश तथा चौथे दिन अति भारी बारिश की उम्मीद है। इससे भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री है।

यह भी पढ़ें-

UP Lok Sabha Election: योगी सरकार के इन मंत्रियों की साख होगी दांव पर, देखें सूची

ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

Advertisement