दिल्ली-यूपी में गर्मी से हाल बेहाल, पश्चिमी विक्षोभ देगा थोड़ी राहत

नई दिल्ली, देश के उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के राज्यों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी व लू का प्रकोप जारी है, इन राज्यों में गर्मी हद से ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, नौ से ज्यादा राज्य ऐसे हैं, जहां गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार को […]

Advertisement
दिल्ली-यूपी में गर्मी से हाल बेहाल, पश्चिमी विक्षोभ देगा थोड़ी राहत

Aanchal Pandey

  • April 11, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश के उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के राज्यों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी व लू का प्रकोप जारी है, इन राज्यों में गर्मी हद से ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, नौ से ज्यादा राज्य ऐसे हैं, जहां गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार को भी आलम ऐसा ही रहा. इसी कड़ी में, महाराष्ट्र के विदर्भ से दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है, इसके असर से पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई, साथ ही इन जगहों पर आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में भी लू चलने की संभावना जताई है.

झारखंड रोपवे हादसा: सेना ने 18 लोगों को किया रेस्क्यू, अभी भी फंसे हुए है 30 लोग

देश के उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के हिस्से इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे हैं, यहां अभी आने वाले दिनों में राहत के कोई आसार नहीं हैं. अप्रैल भर दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ में तपन का दौर कायम रहने वाला है. साथ ही, इन राज्यों में पारा सामान्य से काफी अधिक रहने का भी अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावनाएं हैं. वहीं, राज्य में मंगलवार को भी तापमान इसके आसपास ही रहने वाला है.

IPL 2022 GT vs SRH Match 21st Preview: आज होगी गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद में भिड़ंत

Advertisement