नई दिल्ली, देश के उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के राज्यों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी व लू का प्रकोप जारी है, इन राज्यों में गर्मी हद से ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, नौ से ज्यादा राज्य ऐसे हैं, जहां गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार को भी आलम ऐसा ही रहा. इसी कड़ी में, महाराष्ट्र के विदर्भ से दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है, इसके असर से पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई, साथ ही इन जगहों पर आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में भी लू चलने की संभावना जताई है.
देश के उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के हिस्से इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे हैं, यहां अभी आने वाले दिनों में राहत के कोई आसार नहीं हैं. अप्रैल भर दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ में तपन का दौर कायम रहने वाला है. साथ ही, इन राज्यों में पारा सामान्य से काफी अधिक रहने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावनाएं हैं. वहीं, राज्य में मंगलवार को भी तापमान इसके आसपास ही रहने वाला है.
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…