• होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप! दिल्ली-NCR में तेज हवाओं का अलर्ट, UP के 30 जिलों में बारिश के आसार

उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप! दिल्ली-NCR में तेज हवाओं का अलर्ट, UP के 30 जिलों में बारिश के आसार

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है, लेकिन मौसमी उतार-चढ़ाव के चलते लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिल रही है। ठंडी हवाओं के कारण सूरज की तपिश कुछ हद तक कम हुई है। वहीं यूपी के 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

inkhbar News
  • April 3, 2025 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है, लेकिन मौसमी उतार-चढ़ाव के चलते लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिल रही है। ठंडी हवाओं के कारण सूरज की तपिश कुछ हद तक कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जहां दिल्ली-NCR में तीन दिन तक तेज हवाएं चलने की संभावना है, वहीं यूपी के 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सड़कों पर कम हुई रौनक

दोपहर की तेज धूप लोगों को झुलसाने लगी है, जिससे सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई है। गर्मी से बचने के लिए लोग अब पंखों के साथ-साथ कूलर और एसी का सहारा लेने लगे हैं। तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। राजस्थान और बिहार समेत कई इलाकों में हीटवेव को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली-NCR में तेज हवाएं लाएंगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, शुक्रवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तेज हवाएं चलेंगी और बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। 7 अप्रैल से आसमान फिर साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी, जिसके चलते 9 अप्रैल तक पारा 41 डिग्री तक पहुंच सकता है।

UP में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें एटा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, हमीरपुर, बांदा और महोबा शामिल हैं। बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन इसके बाद दोबारा गर्मी बढ़ने लगेगी।

इन राज्यों में हीटवेव का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 6 अप्रैल के बीच दक्षिण भारत के कई हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 3 अप्रैल को पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान गुजरात, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने का भी अनुमान है।

गर्मी से बचाव के लिए रहें सतर्क

तेजी से बढ़ते तापमान और लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। धूप में निकलते समय हल्के रंग के कपड़े पहनें, खूब पानी पीएं और सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से बचें।

 

यह भी पढ़ें: 

आज का राशिफल: वसुमती योग का कर्क से लेकर मिथुन राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ, जानें क्या कहता हैं आपका भाग्य