बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा मॉनसून, 27 मई तक देगा दस्तक

नई दिल्ली, देशभर में जारी गर्मी के सितम के बीच बंगाल की खाड़ी में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अंडमान निकोबार और पश्चिम बंगाल में प्री मॉनसून का असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में, मौसम विभाग ने जल्द ही मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद भी जताई है. मौसम विभाग ने […]

Advertisement
बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा मॉनसून, 27 मई तक देगा दस्तक

Aanchal Pandey

  • May 16, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देशभर में जारी गर्मी के सितम के बीच बंगाल की खाड़ी में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अंडमान निकोबार और पश्चिम बंगाल में प्री मॉनसून का असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में, मौसम विभाग ने जल्द ही मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद भी जताई है. मौसम विभाग ने इसी सप्ताह उत्तराखंड, मेघालय, असम और केरल में बारिश का पूर्वानुमान किया है.

राजधानी में बदलेगा मौसम ?

इधर, राजधानी दिल्ली में रविवार को चिलचिलाती गर्मी और भीषण लू के बीच कई इलाकों का तापमान 49.2 रिकॉर्ड दर्ज किया गया, वहीं, देश के किसी भी शहर के मुकाबले, इस साल का यह सबसे ज्यादा तापमान है. उधर, उत्तर प्रदेश के बांदा में भी रविवार को तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया.

हालांकि, राजधानी में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में काले घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, केरल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. IMD ने मेघालय में 15 से 17 मई के बीच बारिश की संभावनाएं जताई है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 17 मई के बीच भारी बारिश होने वाली है.

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. यूपी के बांदा में रविवार को पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो झांसी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हमीरपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वाराणसी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है. ‘

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement