Heat Wave: उत्तर प्रदेश में हीटवे ने मचाया तांडव, 6 होमगार्ड सहित 9 लोगों की हुई मौत

Heat Wave: हीटवे (Heat Wave) के कारण उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 6 होम गार्ड्स ,सहित 9 लोगों की मौत हो गई है.कहा जा रहा है कि यह सब पहले से ही बीमार थे उसके बाद इस भयंकर गर्मी ने इन सभी की जान ले ली. स्थानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक कुल 23 जवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे, जिनमें 6 जवानों की मौत हो गी है. मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनको पहले से कोई न कोई बीमारी थी. कोई ब्लड प्रेशर,कोई को हार्ट की समस्या तो कोई को कुछ और बीमारी थी. इस समय दो जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

एक जून यानी शनिवार को लोकसभा के 7वें चरण का चुनाव होगा. इस लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीटवे (Heat Wave) को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने गर्मी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देखा जा रहा है कि तापमान बढ़ रहा है. इस स्थिति को देखते हुए आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतेजाम किए जाएं. प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने का आदेश दिया है.

बिजली की ने करे कटौती

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी,लू और हीटवे (Heat Wave) का मौसम चल रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरत हो तो अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें. पूरे प्रदेश में कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना देरी के जल्द से जल्द हल किया जाए. सभी अधिकारी फोन अटेंड करें, जिससे कहीं भी विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें.

ये भी पढ़ें- Heatwave in Bihar: जानलेवा होती जा रही हीटवेव, 24 घंटे में आठ लोगों की मौत

Tags

6 HomeGuards diedHeat Waveinkhabarlok sabha elections 2024Mirzapur
विज्ञापन