• होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का कहर शुरू, जल्द ही 40°C पार करेगा पारा – जानें पूरे देश का मौसम अपडेट

दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का कहर शुरू, जल्द ही 40°C पार करेगा पारा – जानें पूरे देश का मौसम अपडेट

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है और दिल्ली समेत उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते दिल्ली में गर्मी और ज्यादा परेशान करने वाली है।

inkhbar News
  • April 4, 2025 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है और दिल्ली समेत उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते दिल्ली में गर्मी और ज्यादा परेशान करने वाली है। 6 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि 7 से 10 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि 9 और 10 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है, लेकिन इससे गर्मी में ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है।

देशभर का मौसम अपडेट

देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम में हलचल देखने को मिलेगी। उत्तर भारत में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।पूर्वी और पश्चिमी भारत में अंडमान-निकोबार, कोंकण-गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, रायलसीमा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम यूपी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गर्मी की शुरुआत में ही मौसम का यह बदला मिजाज आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में परेशानी बढ़ा सकता है। गर्म हवाओं और तेज धूप से बचाव जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें:

लड़कियों के प्राइवेट पार्टी की पूजा कर बनाता था संबंध, परिवार के सामने संभल में चला ऐसा खेल, हिल गया पूरा यूपी