नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली में लू की संभावना जताई है। विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे लोगों को और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि मंगलवार को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से एक बार फिर लू की चपेट में हैं। कई कस्बों और शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में भी अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। मध्य भारत में भी अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। उसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…