September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मौसम : इन 10 शहरों में गर्मी और लू की तपिश जारी, इस दिन मिलेगी राहत
मौसम : इन 10 शहरों में गर्मी और लू की तपिश जारी, इस दिन मिलेगी राहत

मौसम : इन 10 शहरों में गर्मी और लू की तपिश जारी, इस दिन मिलेगी राहत

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 30, 2022, 3:04 pm IST

नई दिल्ली, भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में जारी हीट वेव से राहत मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 10 शहर इस गर्मी से तप रहे हैं. कई शहरों में तो पारा 45 डिग्री के भी पार जा चुका है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारत के 10 शहरों में जारी गर्मी और लू की तपिश से अभी फिलहाल राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. जहां मौसम विभाग ने भी हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में मौसम का पारा और हाई होने जा रहा है. मतलब आने वाले कुछ और दिन गर्मी से लोगों को परेशान करने वाले हैं.

ऐसा है राज्यों में हाल

राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में गर्मी के साथ लू का कहर जारी रहने की संभावना है. जहां आने वाले पांच दिनों तक लू चलने के आसार हैं. कुछ ऐसा ही हाल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलने वाला है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो तपते तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है. बात करें बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र की तो यहां भी फिलहाल के लिए लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.

मौसम की मार, पारा 45 के पार

बीते शुक्रवार को इन राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार दर्ज़ किया गया है.

बांदा, उत्तर प्रदेश- 47.4
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश- 46.8
गंगानगर, राजस्थान- 46.4
चंदनपुर, मध्य प्रदेश- 46.4
नोव्गोंग, मध्य प्रदेश- 46.2
झांसी, उत्तर प्रदेश- 46.2
नजफगढ और पीतमपुरा, दिल्ली- 45.9
डाल्टनगंज, झारखंड- 45.7
ब्रह्मापुरी, विदर्भ- 45.6
फुर्सतगंज, उत्तर प्रदेश- 45.4

मौसम विभाग का अलर्ट समझें

मालूम हो भारतीय मौसम विभाग कुल चार रंगों में मौसम को लेकर अपनी चेतावनी जारी करता है. हरा, पीला, संतरी और लाल. जहां हर एक रंग का अलग अर्थ ‘ हरे अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘पीला अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘संतरी अलर्ट’ ( स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘लाल अलर्ट’ ( स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं).

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन