मौसम समाचार: इन राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी

नई दिल्ली, देशभर में तापमान दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में, तापमान में इजाफा होने की वजह से कई राज्यों की जनता बेहाल-परेशान है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने कम से कम आठ राज्यों में आने वाले 5 दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों […]

Advertisement
मौसम समाचार: इन राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी

Aanchal Pandey

  • April 8, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देशभर में तापमान दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में, तापमान में इजाफा होने की वजह से कई राज्यों की जनता बेहाल-परेशान है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने कम से कम आठ राज्यों में आने वाले 5 दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि शामिल हैं. ऐसे में हीट वेव के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने की ज़रूरत है.

इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग आने वाले पांच दिनों के लिए कुछ राज्यों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया है, ”अगले पांच दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में हीट वेव चलने की संभावनाएं हैं.” मालूम हो कि इनमें से कई राज्य पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हैं.

दिल्ली के तापमान की बात करें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं. दिल्ली में हीट वेव का कहर आज भी जारी है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावनाएं हैं. वहीं, राज्य में शनिवार को भी तापमान इसके आसपास ही रहने वाला है. 10 अप्रैल को यहाँ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं. 

 

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement