नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी ने राजधानी के लोगों को झुलसाकर रख दिया है. इस बीच बुधवार को दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर गया. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे यह तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि यह पहली बार है जब दिल्ली में पारा 50 डिग्री के पार पहुंचा है. इससे पहले कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली में पारा 50 के करीब पहुंचा था.
भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली में ऐसा लग रहा है, जैसे लोग भट्टी के पास तप रहे हैं. राजधानी में मुंगेशपुर में सबसे अधिक 52.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नजफगढ़ में 48.6 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, जाफरपुर में 48 डिग्री और आयानगर में 45.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी है.
वहीं, मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली वासियों को घर में रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर जरूरी काम न हो तो फिर घरों से बाहर न निकलें. लोग घरों में ही रहें, इससे वे लू की चपेट में आने से बच सकते हैं. इसके साथ ही खुद को ठंडा बनाए रखने के लिए वक्त-वक्त पर पानी, नींबू पानी पीते रहें. अगर दोपहर में घर से बाहर जाना हो रहा है तो खुद को ढककर ही निकलें, ताकि लू से बचे रह सकें.
दोपहर 12 से 3 काम नहीं करेंगे दिल्ली के मजदूर, प्रचंड गर्मी को देखकर LG का बड़ा फैसला
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…