नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी ने राजधानी के लोगों को झुलसाकर रख दिया है. इस बीच बुधवार को दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर गया. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे यह तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि यह पहली बार है जब दिल्ली में पारा 50 डिग्री के पार पहुंचा है. इससे पहले कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली में पारा 50 के करीब पहुंचा था.
भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली में ऐसा लग रहा है, जैसे लोग भट्टी के पास तप रहे हैं. राजधानी में मुंगेशपुर में सबसे अधिक 52.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नजफगढ़ में 48.6 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, जाफरपुर में 48 डिग्री और आयानगर में 45.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी है.
वहीं, मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली वासियों को घर में रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर जरूरी काम न हो तो फिर घरों से बाहर न निकलें. लोग घरों में ही रहें, इससे वे लू की चपेट में आने से बच सकते हैं. इसके साथ ही खुद को ठंडा बनाए रखने के लिए वक्त-वक्त पर पानी, नींबू पानी पीते रहें. अगर दोपहर में घर से बाहर जाना हो रहा है तो खुद को ढककर ही निकलें, ताकि लू से बचे रह सकें.
दोपहर 12 से 3 काम नहीं करेंगे दिल्ली के मजदूर, प्रचंड गर्मी को देखकर LG का बड़ा फैसला
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…