गांधीनगर/नई दिल्ली: हाल के कुछ दिनों में डांस करते वक्त हार्ट अटैक आने से लोगों की मौत के कई मामले सामने आए हैं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गंभीर कोविड से प्रभावित लोगों को हिदायत दी है. उन्होंने आईसीएमआर की ओर […]
गांधीनगर/नई दिल्ली: हाल के कुछ दिनों में डांस करते वक्त हार्ट अटैक आने से लोगों की मौत के कई मामले सामने आए हैं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गंभीर कोविड से प्रभावित लोगों को हिदायत दी है. उन्होंने आईसीएमआर की ओर से कइए गए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है कि जिन लोगों को गंभीर कोविड हुआ है, वे कठिन परिश्रम और ज्यादा एक्सरसाइज करने से बचें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आईसीएमआर ने अभी हाल ही में एक अध्ययन किया है. इस अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों को गंभीर कोविड हुआ था और अभी पर्याप्त वक्त नहीं बीता है उन्हें दिल का दौरा पड़ने से बचने के लिए कम से कम दो साल तक ज्यादा एक्सरसाइज, भागदौड़ या कठिन परिश्रम नहीं करना चाहिए.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मांडविया का बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुछ दिनों पहले गुजरात में नवरात्रि के वक्त गरबा करते वक्त कई लोगों की जान चली गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गरबा आयोजनों के दौरान एक वक्त महिला और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र समेत 6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई. वहीं, इस अवधि के दौरान राज्य में 22 अन्य लोगों की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है.