LGBTQ पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए किन देशों में जायज़ है समलैंगिक विवाह

LGBTQ : हमारे देश भारत में अभी तक सेम जेंडर से शादी करने का कानून नहीं है. बड़े तबके में लोग इसके खिलाफ है तो वहीं इसकी तरफ़दारी में उतरने वालों की भी कोई कमी नहीं है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है. बता दें, केरल और दिल्ली हाई कोर्ट से दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की गई थी. अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के ज़रिए होगी।

 

• “सेम सेक्स का रिश्ता जुर्म नहीं” – SC

जिन दो याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है उन पर सुप्रीम कोर्ट ने रजामंदी का इज़हार कर दिया था. यानी कि अगर दो सेम सेक्स व्यक्ति आपस में अपनी मर्ज़ी से जिस्मानी रिश्ता कायम करे तो यह अपराध की गिनती में नहीं आएगा। बताते चलें, इनमें से एक याचिका सुप्रिया चक्रवर्ती और अभय डांग ने दायर की है वहीं दूसरी याचिका पार्थ फिरोज मेहरोत्रा और उदय राज की तरफ से दायर की गई है.

 

• LGBTQ के बीच का फर्क:

 

➤ (L)- Lesbian : औरत से औरत में दिलचस्पी रखने वाले लोग
➤ (G)- Gay : मर्द से मर्द में दिलचस्पी रखने वाले लोग
➤ (B)- Bisexual : वो लोग होते हैं जो औरत और मर्द दोनों में दिलचस्पी रखते हैं
➤ (T)- Transgender : ये वो लोग होते हैं जो अपना जेंडर चेंज करा लेते हैं.
➤ (Q)- Queer : ये वो लोग होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि वो मेल हैं या फिर फीमेल

 

• इन देशों में भी सेम सेक्स शादी जायज़

1. US : यूनाइटेड स्टेट्स सुप्रीम कोर्ट नेसाल 2015 में 5:4 के फैसले में समलैंगिक विवाह को मान्यता दी।

2. ऑस्ट्रेलिया-स्विट्जरलैंड:साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई संसद ने समलैंगिक विवाह कानून पास किया था. उस समय 62 फीसदी लोग इस कानून की तरफदारी में थे.


3. दक्षिण अफ्रीका – साल 2006 में, दक्षिण अफ्रीका समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला अफ्रीकी देश था.

4. ताईवान : समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला ताइवान एशिया का पहला देश था. कोर्ट के आदेश के बाद 2017 में इस कानून को इज़ाज़त मिली थी।


5. कनाडा: समलैंगिक शादियों को मान्यता देने में कनाडा सबसे आगे है, यहाँ पर समलैंगिक शादियाँ 1999 से हो रही हैं, इस कानून को साला 2005 में इ पूरे देश में मान्यता मिली थी.

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Tags

activitsbaringoboarding schoolschereracherera 4cohenconstitutioncountries against lgbt vs countries that support lgbtcountries that support lgbtDiffrence Between LGBTQ
विज्ञापन