CAA काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, दायर हैं 300 से अधिक याचिकाएं

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के साथ ही इसको लेकर विरोध के स्‍वर भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में सीएए के खिलाफ याचिकाएं भी लगाई गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इन सभी केस की सुनवाई शुरू होगी। स्‍वयं मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ इन याचिकाओं पर […]

Advertisement
CAA काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, दायर हैं 300 से अधिक याचिकाएं

Arpit Shukla

  • March 19, 2024 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के साथ ही इसको लेकर विरोध के स्‍वर भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में सीएए के खिलाफ याचिकाएं भी लगाई गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इन सभी केस की सुनवाई शुरू होगी। स्‍वयं मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। उनके साथ बेंच में दो अन्‍य जस्टिस भी होंगे। देश की उच्चतम न्यायालय में इस मामले में कुल 237 याचिकाएं लगाई गई हैं।

कई याचिकाएं दाखिल

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 11 दिसंबर 2019 को संसद से पास हुआ था, उस समय भी इसको लेकर काफ़ी याचिकाएं दाखिल की गई थी। इसी महीने 11 मार्च को केंद्र सरकार ने CAA के नियमों को अधिसूचित कर दिया था। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की गई और जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया। इन सभी याचिकाओं में कानून को धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला तथा संविधान के ख़िलाफ़ बताया गया है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, तालिबान बोला- हमारे 8 लोग मारे गए

Advertisement