Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘अरु अदार लव’ के गाने को लेकर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘अरु अदार लव’ के गाने को लेकर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'अरु अदार लव' के गाने पर दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. ये सुनवाई फिल्म के ओमर लुलु की याचिका पर की जाएगी.

Advertisement
प्रिया प्रकाश वारियर
  • February 20, 2018 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘अरु अदार लव’ के गाने पर दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई के तैयार हो गया है. ‘अरु अदार लव’ के गाने पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश और उनकी आने वाली फिल्म के निर्देशक ओमर लुलु ने उनके खिलाफ महाराष्ट्र और हैदराबाद में दर्ज किए गए मामले को खारिज किये जाने की अपील की है. फ़िल्म के वायरल हुए गाने को लेकर इन महाराष्ट्र और तेलंगाना में इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

बता दें कि सोमवार को ओमर लुलु और प्रिया प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. प्रिया प्रकाश ने तेलंगाना में अपनी फिल्म के खिलाफ दर्ज कराए गए केस पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. फिल्म के गाने को लेकर मुस्लिम संगठन ने तेलंगाना में केस दर्ज कराया था. इसमें मांग की गई थी कि इस गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए इसे बैन कराया जाए.

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी’ को लेकर हैदराबाद के जामिया निजामिया मदरसे ने कहा था कि फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म में से इस गाने को हटाया जाना चाहिए. मदरसे ने कहा था कि इस गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. अब इस एवज में हैदराबाद पुलिस ने फिल्म के निर्देशक ओमर लुलू को नोटिस जारी कर कहा था कि जिस आरोप का वो सामना कर रहे हैं उसका वो जवाब दें.

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर ‘माणिक्य मलराय पूवी’ गाने की 26 सेकेंड की क्लिप के कारण इंटरनेट सनसनी बन गई थीं. इसमें वे अपने को-स्टार को आंखों से घायल करती नजर आई थीं. इसी वजह से वे रातोंरात ख्याति पा गईं. इस गाने के कारण ही प्रिया प्रकाश वारियर को बॉलीवुड से भी ऑफर आने शुरू हो गए. उन्होंने इंटरनेट सर्च के मामले में दिग्गज अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया था. प्रिया प्रकाश वारियर बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. इस फिल्म में कॉलेज टाइम के प्यार को फिल्माया गया है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने इस फोटो के साथ ‘ओरु अडार लव’ फिल्म में अपने रोल का किया खुलासा

Tags

Advertisement