चेन्नई: सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी मामले पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के वकील पी विल्सन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म विवाद को लेकर ट्विटर पॉलिटिक्स कर रही है. गलत तरीके से किया जा रहा पेश उदयनिधि स्टालिन के वकील ने […]
चेन्नई: सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी मामले पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के वकील पी विल्सन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म विवाद को लेकर ट्विटर पॉलिटिक्स कर रही है.
उदयनिधि स्टालिन के वकील ने कहा कि इस मामले की कार्यवाही को सोशल मीडिया पर काफी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, इसमें तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई भी शामिल हैं. बता दें कि सनातन धर्म पर टिप्पणी मामला इस वक्त मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को चेन्नई में आयोजित सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में बड़ा विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना जैसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका सिर्फ विरोध नहीं किया जाता है. उन्हें खत्म करना जरूरी होता है. इसके बाद उदयनिधि के बयान का कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने समर्थन किया था.
उदयनिधि स्टालिन के सनातनी विवादित बयान पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दी चेतावनी