मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिसंबर साल 2022 में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था। आज सोमवार (22 मई) को इस पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था।
दरअसल ये पूरा मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से अधिक का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। ईडी ने जब इस मामले की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का भी नाम सामने आया था। जब इस मामले पर जैकलीन से पूछताछ की गई तो एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। दोनों ही अभिनेत्रियों पर ही महाठग सुकेश से मेहेंगे उपहार लेने का आरोप लगा है।
नोरा फतेही ने पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के खिलाफ दर्ज याचिका में कहा था कि मेरे प्रतिद्वंदी मेरी सफलता को देखकर जलते हैं, इसी कारण वे लोग मेरे करियर को खराब करना चाहते हैं। साथ ही नोरा फतेही ये भी कहा कि वे ठग सुकेश को नहीं जानतीं। इस मामले की मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और इसके लिए केवल जैकलीन जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…