Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, रहेगी पूरे देश की नजर

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, रहेगी पूरे देश की नजर

Ayodhya dispute: सालों से चले आ रहे अयोध्या विवाद को लेकर दायर याचिकाओं पर आज से सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के इस अति संवेदनशील मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी. इससे पहले इस मामले पर पिछली साल 5 दिसंबर को सुनवाई हुई थी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट
  • February 8, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन मालिकाना विवाद से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी गुरुवार से सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू करेगी. पूरे देश की नजरें इस वक्त इस मामले पर टिकी हुई हैं क्योंकि शीर्ष अदालत के सामने यह सबसे महत्वपूर्ण मामला है.

बता दें इस मामले को लेकर पिछली सुनवाई 5 दिसंबर को हुई थी. सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई तो लेकर इसती जल्दबाजी क्यों है. इसकी सुनवाई 2019 में की जाए. उनकी इस दलील को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने नकार दिया था और कहा था कि अब सुनवाई नहीं टाली जाएगी.

सितंबर 2010 में आया था हाईकोर्ट का फैसला
अयोध्या विवाद को लेकर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फैसले में कहा था कि तीन गुबदों से ढके इलाके में बीच का हिस्सा हिंदुओं का है. फिलहाल भगवान राम की मूर्ति वहीं विराजमान है. जिसके बाद विवादित जमीन को लेकर हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.

यह भी पढे़ं- अयोध्या मामला: पूरी हुई सभी पक्षों के कागजी लेन देन की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होगी सुनवाई

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने किए रामलला के दर्शन, बोले-कट्टरपंथी मौलवी नहीं बनने दे रहे अयोध्या में राम मंदिर

 

Tags

Advertisement