नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल के केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। ये सुनवाई उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर होने वाली है। दरअसल फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हाई कोर्ट द्वारा उनकी सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगने के बावजूद उनकी लोकसभा की […]
नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल के केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। ये सुनवाई उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर होने वाली है। दरअसल फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हाई कोर्ट द्वारा उनकी सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगने के बावजूद उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल नहीं की गई है। इस केस को लोग राहुल गांधी वाले केस से भी जोड़ कर देख रहे हैं, क्योंकि हाल ही में 2 साल की सजा के बाद उनकी भी लोकसभा सदस्यता को खत्म कर दी गई है।
आज सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की सुनवाई होगी। ये सुनवाई पूर्व सांसद की लोकसभा सदस्यता को बहाली करने के ऊपर होगी। बता दें कि इन पर हत्या के प्रयास का आपराधिक मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद इनको 10 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई गई थी और इनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
बता दें कि अब इस मामले में पूर्व सासंद का कहना है कि केरल हाई कोर्ट ने उनकी 10 साल की सजा और दोषसिद्धि दोनों पर रोक लगा दी है, ऐसे में उनकी लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्यता बहाल होनी चाहिए।
गौरतलब है कि मोहम्मद फैजल की सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका बहुत अहम होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत जिला अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है, जिसको लेकर देशभर में खूब हंगामा देखा गया। ऐसे में अगर उच्चतम न्यायालय द्वारा फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल होती है तो राहुल गांधी की उम्मीद जगेगी।