नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल कल देश की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी मामले में वो आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले हैं।
लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल ने आरोप लगाया है कि हाई कोर्ट द्वारा उनकी सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बावजूद लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की जा रही है। इसी को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट में आज फिर पेश होने वाले हैं।
आज सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की सुनवाई होगी। ये सुनवाई पूर्व सांसद की लोकसभा सदस्यता को बहाली करने के ऊपर होगी। बता दें कि इन पर हत्या के प्रयास का आपराधिक मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद इनको 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी और इनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
बता दें कि अब इस मामले में पूर्व सासंद का कहना है कि केरल हाई कोर्ट ने उनकी 10 साल की सजा और दोषसिद्धि दोनों पर रोक लगा दी है, ऐसे में उनकी लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्यता बहाल होनी चाहिए।
गौरतलब है कि मोहम्मद फैजल की सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका बहुत अहम होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत जिला अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है, जिसको लेकर देशभर में खूब हंगामा हो रहा है। ऐसे में अगर उच्चतम न्यायालय द्वारा फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल होती है तो राहुल गांधी की उम्मीद जगेगी।
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…
कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत…